Australia vs Afghanistan: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के 38वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से हो रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को करो या मरो के इस मुकाबले में बड़ा झटका लगा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान आरोन फिंच, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. करो या मरो के इस मैच में टीम की कमान विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथ में है.


फिंच, स्टार्क और टिम डेविड हुए बाहर
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के अपने आखिरी और महत्वपूर्ण मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चोट के कारण टीम के नियमित कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आलराउंडर टिम डेविड इस मैच से बाहर हो गए हैं. उनके जगह पर टीम में केन रिचर्डसन, कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ को मौका दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी विकटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा. हालांकि करो या मरो मैच से पहले टीम के महत्वपूर्ण तीन खिलाड़ियों का चोट के कारण बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है.   


स्टीव स्मिथ खेलेंग वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ को अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो मैच में मौका दिया. स्मिथ को यह मौका टिम डेविड के बाहर होने के बाद मिला है. दरअसल, स्मिथ टी20 वर्ल्ड कप में अबतक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं. ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी पारी खेल टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे.


ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
कैमरून ग्रीन, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (w/c), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड


अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्ला गुरबाज (WK), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (C), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी


यह भी पढ़ें:


'भारत को हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचाना चाहती है ICC', IND-BAN मैच में हुए विवादों पर शाहिद अफरीदी का बयान