Australia Vs Afghanistan: ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को जिताई हारी हुई बाजी, अफगानिस्तान के मुंह से छीनी जीत
Australia vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया ने एक समय सिर्फ 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी.
LIVE
Background
Australia vs Afghanistan Live Updates: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 39वां मैच मुंबई में खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. अफगानिस्तान ने पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच मैच जीते हैं. लिहाजा अफगानिस्तान के लिए मुंबई में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. इन दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. टीम काफी मजबूत है और फॉर्म में भी है. ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका ने हराया था. लेकिन इसके बाद उसने लगातार पांच मैच जीते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस बार विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. यह पहली बार है जब अफगान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंची है. टीम ने पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है. उसने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराया. अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
AUS vs AFG Full Highlights: अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई में इतिहास रच दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक लगाकर मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को हारी हुई बाजी जिताई और सेमीफाइनल का टिकट भी दिला दिया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय सिर्फ 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के लगाकर दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी. उनके सथ पैट कमिंस भी नाबाद लौटे. कमिंस ने 68 गेंदों में 12 रन बनाए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
AUS vs AFG Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 267/7
45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 267 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 119 गेंदों में 177 पर खेल रहे हैं. वहीं पैट कमिंस 66 गेंदों में 11 पर हैं. दोनों के बीच 176 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
AUS vs AFG Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 260-7
44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 260 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 113 गेंदों में 170 और पैट कमिंस 66 गेंदों में 11 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की है.
AUS vs AFG Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 245/7
ग्लेन मैक्सवेल 18 चौके और 5 छक्के के साथ 155 पर पहुंच गए हैं. वहीं पैट कमिंस 60 गेंदों में 11 पर हैं. दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 245 रन हो गया है.
AUS vs AFG Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 237/7
41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 237 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 147 और पैट कमिंस 11 पर खेल रहे हैं. मैक्सवेल बहुत थके हुए हैं. इसी वजह से सिंगल नहीं ले रहे हैं.