Australia Vs Afghanistan: ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को जिताई हारी हुई बाजी, अफगानिस्तान के मुंह से छीनी जीत
Australia vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया ने एक समय सिर्फ 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी.
ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई में इतिहास रच दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक लगाकर मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को हारी हुई बाजी जिताई और सेमीफाइनल का टिकट भी दिला दिया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय सिर्फ 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के लगाकर दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी. उनके सथ पैट कमिंस भी नाबाद लौटे. कमिंस ने 68 गेंदों में 12 रन बनाए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 267 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 119 गेंदों में 177 पर खेल रहे हैं. वहीं पैट कमिंस 66 गेंदों में 11 पर हैं. दोनों के बीच 176 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 260 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 113 गेंदों में 170 और पैट कमिंस 66 गेंदों में 11 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की है.
ग्लेन मैक्सवेल 18 चौके और 5 छक्के के साथ 155 पर पहुंच गए हैं. वहीं पैट कमिंस 60 गेंदों में 11 पर हैं. दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 245 रन हो गया है.
41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 237 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 147 और पैट कमिंस 11 पर खेल रहे हैं. मैक्सवेल बहुत थके हुए हैं. इसी वजह से सिंगल नहीं ले रहे हैं.
40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 232 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 142 पर खेल रहे हैं. उनके साथ पैट कमिंस 56 गेंदों में 11 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 141 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 60 गेंदों में 60 रन बनाने हैं.
39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 223 रन हो गया है. राशिद खान पर ग्लेन मैक्सवेल ने सामने की तरफ जोरदार छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 66 गेंदों में 69 रन बनाने हैं. मैक्सवेल 133 और कमिंस 11 पर खेल रहे हैं.
38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 216 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 126 और पैट कमिंस 50 गेंदों में 11 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 124 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 211 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 89 गेंदों में 123 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ पैट कमिंस 42 गेंदों में 10 पर हैं. दोनों के बीच 120 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 200 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 112 और पैट कमिंस 10 पर खेल रहे हैं. दोनों अब आराम से खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब सिर्फ 92 रन बनाने हैं.
34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 195 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 81 गेंदों में 109 और पैट कमिंस 38 गेंदों में आठ पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ग्लेन मैक्सवेल ने 10 चौके और 3 छक्के के साथ सिर्फ 76 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस विश्व कप में यह उनका दूसरा शतक है. मैक्सवेल आठवें विकेट के लिए पैट कमिंस के साथ 95 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. 33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 186 रन हो गया है.
30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 169 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ पैट कमिंस 28 गेंद में एक चौके के साथ सात पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 69 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के बीच 67 रनों की साझेदारी हो गई है. मैक्सवेल 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 73 पर हैं. वहीं कमिंस 28 गेंद में सात पर खेल रहे हैं. 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 158 रन हो गया है.
27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 140 रन हो गया है. ग्लेन मैक्सवेल 56 गेंदों में 55 और पैट कमिंस 21 गेंदों में सात पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 51 गेंदों में 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
लगातार गिरते विकेटों के बीच ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों में सात चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया. वनडे क्रिकेट में यह उनका 24वां अर्धशतक है. 26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 131 रन है.
24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 125 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 6 चौकों की मदद से 45 और पैट कमिंस एक चौके के साथ छह पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 125 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 6 चौकों की मदद से 45 और पैट कमिंस एक चौके के साथ छह पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 113 रन है. ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीद ग्लेन मैक्सवेल 34 पर खेल रहे हैं. उनके साथ पैट कमिंस पांच पर हैं.
21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 101 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 27 और पैट कमिंस पांच पर खेल रहे हैं. अफगान गेंदबाज कंगारुओं पर चढ़े हुए हैं.
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 98 रन है. अब ग्लेन मैक्सवेल कंगारुओं की आखिरी उम्मीद हैं. वह तीन चौकों की मदद से 24 पर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान पैट कमिंस पांच पर हैं.
19वें ओवर में 91 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गंवा दिया है. मिचेल स्टार्क सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए. स्टार्क को राशिद खान ने पवेलियन भेजा.
17वें ओवर में 87 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट भी गंवा दिया है. मार्कस स्टोइनिस सात गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए. स्टोइनिस को राशिद खान ने LBW आउट किया.
15वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 69 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया है. मार्नस लाबुशेन 28 गेंदों में 14 रनों पर रन आउट हो गए. अफगानिस्तान के गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं.
14वां ओवर मुजीब उर रहमान ने मेडन फेंका. अफगानिस्तान के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. फिलहाल 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 69 रन है.
उमरजई ने 13वां ओवर किया. इस ओवर में मैक्सवेल ने एक चौका लगाया. 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 69 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 13 और मार्नस लाबुशेन 14 पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 61 रन हो गया है. मार्नस लाबुशेन दो चौके के साथ 13 और मैक्सवेल चार रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 22 गेंदों में 12 रनों की साझेदारी हुई है.
पावरप्ले यानी पहले 10 ओवर पूरी तरह से अफगानिस्तान के नाम रहे. नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने दो-दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 52 रन है. मैक्सवेल 02 और लाबुशेन 06 पर हैं.
9वें ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई ने दो विकेट निकाले. उमरजई ने पहले वॉर्नर को बोल्ड किया और फिर जोश इंग्लिस को स्लिप में कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन है.
अजमतुल्लाह उमरजई ने वॉर्नर को बोल्ड करने के बाद अगली गेंद पर जोश इंग्लिस को स्लिप में कैच आउट करा दिया. इंग्लिस भी शून्य पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 49 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं. अब मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं.
9वें ओवर की पहली गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड आउट कर दिया. वॉर्नर 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए.
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 49 रन है. आठवें ओवर में नवीन उल हक पर मार्नस लाबुशेन ने सामने की तरफ शानदार चौका लगाया. वॉर्नर 18 और लाबुशेन पांच पर हैं.
अजमतुल्लाह उमरजई ने सातवां ओवर मेडन फेंका. अफगान गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लबेाजों पर दबाव साफ देखा जा सकता है. सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन है. वॉर्नर और लाबुशेन क्रीज पर हैं.
छठे ओवर में 43 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. मिचेल मार्श 11 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. मार्श को नवीन उल हक ने LBW आउट किया. मार्श ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. अब वॉर्नर के साथ लाबुशेन क्रीज पर हैं.
पांचवां ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने किया. इस ओवर में कुल 14 रन आए. उमरजई पर मिचेल मार्श ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 33 रन है. मार्श 14 और वॉर्नर 17 पर खेल रहे हैं.
चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. डेविड वॉर्नर तीन चौकों के साथ 15 और मिचेल मार्श चार गेंद में तीन पर खेल रहे हैं. इससे पहले ट्रेविस हेड शून्य पर आउट हुए.
तीसरे ओवर में एक चौके के साथ सात रन आए. 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है. डेविड वॉर्नर 13 और मिचेल मार्श तीन पर हैं.
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 9 रन है. अफगान गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. वॉर्नर को दूसरे ओवर में जीवनदान भी मिला.
दूसरे ओवर में सिर्फ चार के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. ट्रेविस हेड शून्य पर आउट हो गए. हेड को नवीन उल हक ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान ने पहला ओवर किया. इस ओवर में चार रन आए. वॉर्नर ने एक चौका लगाया. ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य है.
अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने अब 292 रनों की चुनौती है. अफगानिस्तान ने आखिरी 5 ओवरों में 62 रन बनाए. इब्राहिम जादरान ने 8 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 129 और राशिद खान ने 18 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. राशिद ने 2 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए. वहीं एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिला.
पैट कमिंस ने 49वां ओवर किया. इस ओवर में इब्राहिम जादरान ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 49 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 275 रन है. जादरान 129 और राशिद 19 पर खेल रहे हैं.
48 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 261 रन हो गया है. राशिद खान 10 गेंदों में 18 और इब्राहिम जादरान 139 गेंदों में 117 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 16 गेंदों में 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
राशिद खान सात गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 पर खेल रहे हैं. वहीं इब्राहिम जादरान 136 गेंदों में 110 पर हैं. 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 252 रन है.
46वें ओवर में 233 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है. मोहम्मद नबी ने पहले हेजलवुड पर लंबा छक्का लगाया और फिर अगली गेंद पर हेजलवुड ने नबी को बोल्ड कर दिया. नबी ने 10 गेंदों में 12 रन बनाए. दूसरे छोर पर इब्राहिम जादरान 109 पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 131 गेंदों में सात चौकों की मदद से शतक बनाया. इब्राहिम जादरान अब वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं.
43वें ओवर में 210 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. तेजी से रन बना रहे अजमतुल्लाह उमरजई एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाए.
42 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 209 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान 96 और उमरजई 22 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 29 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
41 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 204 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान 92 और उमरजई 15 गेंदों में 21 पर खेल रहे हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं.
40 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 195 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान इचिहास रचने के करीब हैं. वह 117 गेंदों में सात चौकों की मदद से 90 पर खेल रहे हैं. उनके साथ अजमतुल्लाह उमरजई एक चौके और एक छक्के के साथ 11 पर हैं.
अजमतुल्लाह उमरजई ने आते ही मिचेल स्टार्क पर शानदार छक्का लगाया. इसके बाद वह मैक्सवेल पर भी बेहतरीन टच में दिखे. 39 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 184 रन है. इब्राहिम जादरान 114 गेंदों में 88 पर खेल रहे हैं.
38वें ओवर में 173 के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 43 गेंदों में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने यॉर्कर पर बोल्ड किया.
34 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 159 रन है. इब्राहिम जादरान सात चौकों की मदद से 80 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी दो चौकों की मदद से 21 पर खेल रहे हैं. दोनों आराम से रन बना रहे हैं.
अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार हो गया है. 31 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन है. कप्तान शाहिदी 18 और इब्राहिम जादरान 77 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 142 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान 90 गेंदों में 72 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 21 गेंदों में 13 पर खेल रहे हैं.
28 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 133 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान 69 और हशमतुल्लाह शाहिदी 9 पर खेल रहे हैं. दोनों अब लंबी साझेदारी करना चाहेंगे.
अफगानिस्तान के रनों की रफ्तार रुक गई है. 26 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 124 रन है. इब्राहिम जादरान 66 और हशमतुल्लाह शाहिदी 02 पर हैं.
25वें ओवर में 121 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रहमत शाह 44 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने जोश हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराया.
24 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 117 रन है. इब्राहिम जादरान 66 और रहमत शाह 29 पर पहुंच गए हैं. दोनों के बीच 95 गेंदों में 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
अफगानिस्तान के बल्लेबाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. 22 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 111 रन है. इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के बीच 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 99 रन है. इब्राहिम जादरान 56 और रहमत शाह 17 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
इब्राहिम जादरान ने 6 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. वह 64 गेंदों में 55 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ रहमत शाह 25 गेंदों में 15 पर हैं. 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 96 रन है.
इब्राहिम जादरान 56 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 45 पर पहुंच गए हैं. उनके साथ रहमत शाह 9 रन पर हैं. 16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 76 रन है.
इब्राहिम जादरान सॉलिड टच में दिख रहे हैं. वह 48 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 40 पर खेल रहे हैं. उनके साथ रहमत शाह 11 गेंद में 06 पर हैं. 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 68 रन है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का अफगानिस्तान के बल्लेबाज डट कर सामना कर रहे हैं. 12 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर एक विकेट पर 57 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान 31 और रहमत शाह चार पर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा. गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 25 गेंदों में चौके लगाए.
अफगानिस्तान ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं. गुरबाज 18 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. इब्राहिम जादरान 12 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान ने 4 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं. गुरबाज ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बना लिए हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. इब्राहिम जादरान 11 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉलिंग करते हुए स्टार्क ने 2 ओवरों में 12 रन दिए हैं. हेजलवुड ने 2 ओवरों में 8 रन दिए हैं.
अफगानिस्तान ने एक ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं. गुरबाज 2 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. जादरान 4 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले का आगाज हो चुका है. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम और गुरबाज ओपनिंग करने आए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा है.
अफगान कप्तान शहीदी ने कहा कि वे पहले बैटिंग करेंगे. अफगानिस्तान ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. नवीन-उल-हक को खेलने का मौका मिला है.फजलहक प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के बाद बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है. स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. ग्लेन मैक्सवेल और मार्स की वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए जरूरी होगा. सेमीफाइनल की उम्मीद को बनाए रखने के लिए यह मैच जीतना जरूरी होगा.
नमस्कार, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 39वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
Australia vs Afghanistan Live Updates: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 39वां मैच मुंबई में खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. अफगानिस्तान ने पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच मैच जीते हैं. लिहाजा अफगानिस्तान के लिए मुंबई में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. इन दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. टीम काफी मजबूत है और फॉर्म में भी है. ऑस्ट्रेलियाई खेमा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है. मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका ने हराया था. लेकिन इसके बाद उसने लगातार पांच मैच जीते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस बार विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. यह पहली बार है जब अफगान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंची है. टीम ने पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है. उसने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराया. अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -