AUS vs ENG: 147 रनों पर सिमटी इंग्लैंड तो नासिर हुसैन ने पैट कमिंस की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- ऑस्ट्रेलिया को इस चीज़ का मिला फायदा
The Ashes 1st Test: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 147 रन ही बना सकी. इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की जमकर तारीफ की.
Australia vs England 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के इस दमदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की जमकर तारीफ की. नासिर हुसैन ने कहा कि बुधवार को गाबा में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजों और खुद को अच्छी तरह से इस्तेमाल किया.
उन्होंने आगे कहा कि पैट कमिंस के लिए टॉस हारना सबसे अच्छी बात रही. टॉस हारना ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान साबित हुआ, क्योंकि कमिंस की टीम ने इंग्लैंड को 50.1 ओवर में 147 रनों पर ही समेट दिया. मैच में कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट अपने नाम किए.
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए लिखा, "इंग्लैंड के लिए खराब शुरुआत थी. ऑस्ट्रेलिया का उनको 147 रनों पर ही ऑल आउट करना एकदम सही था. साथ ही उनके लिए एक अच्छा दिन रहा, क्योंकि बारिश के बाद वे आधे घंटे के लिए बल्लेबाजी नहीं करना चाहते थे."
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस का पांच विकेट लेना शानदार रहा. कंगारुओं के लिए इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता था."