(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AUS vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा कायम, गेंदबाजों की बदौलत बेहद मज़बूत स्थिति में कंगारू
Australia vs England 3rd Test: पहले दो टेस्ट में बुरी तरह हारने वाली इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से सरेंडर कर दिया.
Australia vs England Boxing Day Test: पहले दो टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड टीम पर हावी रही. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में शिकंजा कस दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 185 रनों पर सिमट गई. इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए. स्टम्प्स के समय मार्कस हैरिस 20 और नाथन ल्योन 00 पर नाबाद लौटे. वहीं डेविड वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इंग्लैंड से सिर्फ 124 रन पीछे है.
जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में 65.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 185 रन बनाए. पहले दिन के खेल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मार्क्स हैरिस (20) और नॉथन ल्यॉन (0) दूसरे दिन मैच की शुरुआत करेंगे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरिस और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत करते हुए 57 रनों की शानदार साझेदारी की. इसके बाद इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में वार्नर 42 गेंदों में 38 रन की पारी खेलते हुए आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए 15 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (0), जैक क्रॉली (12) और डेविड मलान (14) को आउट किया. वहीं, गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी इंग्लैंड कप्तान जो रूट (50) और जॉनी बेयरस्टो (35) को आउट कर दो विकेट अपने नाम किए. स्पिनर नाथन ल्योन ने जोस बटलर, ओली रॉबिन्सन और जैक लीच को वापस पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 14.1 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके.