विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी.
इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.
इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में उस्मान ख्वाजा की पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है.
वहीं मेजबान इंग्लैंड ने अपनी टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. इंग्लैंड लीग मैचों में अपने विनिंग टीम कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का आईसीसी विश्व कप में यह आठवां सेमीफाइनल मैच है. ऑस्ट्रेलिया साल 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें से वह 1975 और 1996 में ही उपविजेता रही है. बाकी हर बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है.
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार उसे उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा.
टीमें-
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
Australia vs England, Live Update 2nd Semi-Final: फाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर लेगा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2019 02:43 PM (IST)
Australia vs England, 2nd Semi-Final: विश्व कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -