Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम दर्ज है एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5 में कौन-कौन शामिल
Australia vs England: एशेज सीरीज 2023 का पहला मैच 16 जून से खेला जाएगा. इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम दर्ज है.
Australia vs England Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला मैच 16 जून से खेला जाएगा. बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल में भारत को हराया है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने आयरलैंड पर जीत दर्ज की है. लिहाजा ये दोनों ही टीमें एक दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं. अगर एशेज सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न टॉप पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अब तक कई बार एक-दूसरे को टक्कर दी है. लेकिन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में चार गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं. इस मामले में वॉर्न टॉप पर हैं. उन्होंने 36 मैचों में 195 विकेट झटके हैं. वे 11 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. ग्लेन मैक्ग्रा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 30 मैचों में 157 विकेट लिए हैं. ह्यूज ट्रम्बल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 141 विकेट हासिल किए हैं. ब्रॉड टॉप पांच में इकलौते इंग्लैंड के गेंदबाज हैं. उन्होंने 35 मैचों में 131 विकेट लिए हैं. डेनिस लिली पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 128 विकेट लिए हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. उसने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. इस बार दोनों टीमों के बीच पहला मैच 16 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 28 जून से लंदन में आयोजित होगा. तीसरा मैच 6 जुलाई से लीड्स में खेला जाएगा. चौथा मैच 19 जुलाई से मेनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई से 31 जुलाई तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खिताब पर कब्जा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: 31 अगस्त से एशिया कप का होगा आगाज, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच