IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, सिर्फ 150 पर टीम इंडिया ढेर; नितीश रेड्डी ने दिखाया दम
AUS vs IND 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने भी दो-दो विकेट निकाले. साथ ही दो विकेट मिशेल मार्श को मिले.
![IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, सिर्फ 150 पर टीम इंडिया ढेर; नितीश रेड्डी ने दिखाया दम Australia vs India 1st Test india all out 150 runs Nitish Reddy 41 Rishabh Pant 37 Josh Hazlewood took 4 wickets perth IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, सिर्फ 150 पर टीम इंडिया ढेर; नितीश रेड्डी ने दिखाया दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/060962aa6fc37a5328f8853618f1a9a91732259739666143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs India 1st Test Perth: पर्थ के तेज तर्रार विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने पहली पारी में घुटने टेक दिए. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने भी दो-दो विकेट निकाले. साथ ही दो विकेट मिशेल मार्श को मिले. वहीं भारत के लिए डेब्यूमैन नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके. उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया. इसके बाद तीन नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल भी जीरो पर पवेलियन लौट गए. चार नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. वह पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे. विराट को जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया.
कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल 74 गेंद में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. फिर ध्रुव जुरेल 11 और वाशिंगटन सुंदर चार रन बनाकर आउट हुए. 73 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. पंत 78 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए.
एक छोर पर युवा नितीश कुमार रेड्डी डटे रहे, लेकिन उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया. डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में नितीश ने 59 गेंद में 41 रन बनाए. इस दौरान नितीश ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. दूसरे छोर पर हर्षित राणा 07 और जसप्रीत बुमराह 08 रन बनाकर आउट हुए.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी ने एक शानदार शॉट पर छक्का लगाया. जब किसी भी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया तो तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह आउट हुए. नितीश के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी तेज गेंदबाजों ने 10 विकेट निकाले.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)