IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन 67* और स्टीव स्मिथ 31* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि, बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो सका.
ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन के अलावा डेब्यू मैन विल पुकोवस्की ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों ने चार जीवनदान दिए, जिसका युवा बल्लेबाज ने भरपूर फायदा उठाया. उनके जाने के बाद लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला और भारत के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. शुरुआती दो टेस्ट मैचों में चोट के कारण बाहर रहने वाले डेविड वॉर्नर इस मैच से वापसी कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने उनकी वापसी को सार्थक नहीं होने दिया. चौथे ओवर की तीसरी ही गेंद पर वॉर्नर स्लिप में कैच आउट हुए.
इस बीच बारिश ने भी मैच में खलल डाला. आठवें ओवर की पहली गेंद पर बारिश होने लगी. इस बारिश के कारण मैच लंबे समय तक रुका रहा और पहला सत्र समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई. पहले सत्र की घोषणा तक आस्ट्रेलिया ने 7.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाए थे.
दूसरे सत्र का खेल शुरू होने में भी देरी हुई. पुकोवस्की और लाबुशेन ने फिर संभलकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को बनाया. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पुकोवस्की को कुछ जीवनदान दिए. इसका फायदा उठाते हुए पुकोवस्की ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने नवदीप सैनी पर दो चौके मारे. चायकाल की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए थे.
भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू कर रहे सैनी ने दिन के तीसरे सत्र में पुकोवस्की की पारी का अंत किया. 110 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 62 रन बनाने वाले पुकोवस्की 106 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू हुए. पुकोवस्की के जाने के बाद लाबुशेन ने भी अपने 50 रन पूरे किए. उनको साथ मिला स्टीव स्मिथ का. शुरुआती दो टेस्ट मैचों में संघर्ष करने वाले इन दोनों बल्लेबाजों ने इस पारी में अभी तक आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की है.
रविचंद्रन अश्विन ने स्मिथ को इस सीरीज में खासा परेशान किया है, लेकिन इस मैच में स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ आक्रामकता दिखाई और निकलकर कुछ शॉट्स लगा कर उनकी लय बिगाड़ी. सिर्फ अश्विन ही नहीं लाबुशेन और स्मिथ दोनों ने बाकी भारतीय गेंदबाजों के सामने भी डिफेंसिव न होकर अटैकिंग बल्लेबाजी की.
लाबुशेन ने पहले पुकोवस्की के साथ 100 रनों की साझेदारी की. इसके बाद स्मिथ के साथ मिलकर उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 60 रन जोड़ लिए हैं. लाबुशेन ने अभी तक अपनी पारी में 149 गेंदों का सामना किया है और आठ चौके मारे हैं. वहीं 31 रनों पर खेल रहे स्मिथ 64 गेंद खेल कर पांच चौके लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-