भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने ऑनएयर कमेंट्री में गड़बड़ी कर बैठे. गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री के दौरान कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने इस महीने की शुरुआत में अपने पिता को खो दिया था, लेकिन हकीकत में यह मोहम्मद सिराज थे जिन्होंने अपने पिता को खो दिया था.


गौरतलब है कि हाल ही में मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था और ऑस्ट्रेलिया में होने के चलते सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाए थे.


ट्वीट करके माफी मांगी
भारत के क्रिकेट फैन्स ट्विटर पर गिलक्रिस्ट को उनकी गलती के बारे में बता रहे थे. गिलक्रिस्ट ने भी जवाब में सिराज और सैनी दोनों से माफी मांगने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.


एक ट्वीट के जवाब में, गिलक्रिस्ट ने लिखा "हां, धन्यवाद. मुझे लगता है कि मेरे मेंशन में मिस्टेक हुई है. मेरी गलती के लिए नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज दोनों से माफी. "


 





ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच ने शुक्रवार को टॉस जीता और भारत के खिलाफ सीरीज के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी को चुना.कोविड-19 महामारी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू हुआ है.


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले एकदिवसीय मैच में क्रिकेट फैन्स को मैच देखने की अनुमति दी गई है. कुल क्षमता के 50 प्रतिशत फैन्स मैच देख सकते हैं. दोनों देशों के बीच एडिलेड में चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन टी-20 मैच भी खेल जाएंगे.


यह भी पढ़ें-
Australia vs India: ईशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर, टी नटराजन वनडे टीम में शामिल
कोहली की नाराजगी के बाद BCCI ने दी सफाई, कहा-पिता की बीमारी के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं गए रोहित शर्मा