ICC World Test Championship Final 2023: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 260 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर 36 रनों पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 209 रन पीछे है. 


शार्दुल और रहाणे ने छुड़ाए कंगारुओं के पसीने


तीसरे दिन पहले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड ने टीम इंडिया का बड़ा झटका दे दिया था. बोलैंड ने केएस भरत को आउट कर भारत का छठा विकेट गिरा दिया था. भरत 152 के कुल स्कोर पर सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद शार्दुल और रहाणे ने पूरी कहानी ही बदल दी. 


रहाणे और शार्दुल के बीच 133 गेंदों में 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है. शार्दुल के बल्ले से 4 चौके निकले हैं. वहीं रहाणे 11 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 


सुबह के सत्र में भारत ने 22 ओवर में लगभग पांच के औसत से रन बनाए. कई अवसरों पर किस्मत भी भारत के साथ रही, लेकिन रहाणे और शार्दुल दोनों ने साहस का परिचय देते हुए ऑस्ट्रेलिया का सामना किया. हालांकि इसी अनुशासन को लंच के बाद भी जारी रखने की जरूरत होगी.


रहाणे 122 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाकर क्रीज पर हैं जबकि शार्दुल 83 गेंदों में चार चौकों के सहारे 36 रन बनाकर रहाणे का बखूबी साथ दे रहे हैं.


दोनों ने भारत को छह विकेट पर 152 रन की नाजुक स्थिति से उबारा. भारत ने कल के पांच विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया था. रहाणे और के एस भरत ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन स्कॉट बोलैंड ने भरत को बोल्ड कर दिया. बोलैंड की अंदर आती गेंद को भरत समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए.


भरत ने पांच रन ही बनाये. लेकिन इसके बाद रहाणे और शार्दुल ने मोर्चा संभाला और लंच तक फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 209 रन पीछे है और उसके चार विकेट शेष हैं.


ये भी पढ़ें-


WTC Final 2023: ट्रेविस हेड की पारी को लेकर भारत-पाकिस्तान के फैंस के बीच छिड़ी जंग, जानिए बैट का क्या है पाक कनेक्शन