बाबुल सुप्रियो ने बताया था 'क्रिकेट का हत्यारा', अब हनुमा विहारी ने दो शब्दों में दिया करारा जवाब
हनुमा विहारी के इस रिप्लाई को जोरदार जवाब के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि जैसे वह कह रहो हो कि मेरा नाम याद रखिएगा. मैं अभी और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाला हूं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में सबसे बड़ा योगदान चोटिल हनुमा विहारी का रहा. हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हनुमा विहारी ने 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए. इस पारी के बाद जहां हर तरफ हनुमा विहारी की पारी की तारीफ हो रही थी तो वहीं बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने हनुमा बिहारी द्वारा ज्यादा गेंद खेलने पर उनकी कड़ी आलोचना की. अब हनुमा विहारी ने बीजेपी नेता पर पलटवार किया है. उन्होंने बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अपना नाम लिखा है.
हनुमा विहारी ने दरअसल अपना नाम रिप्लाई में इसलिए लिखा है क्योंकि बाबुल सुप्रियो ने हनुमा की आलचना करते हुए उनका नाम सही नहीं लिखा था. अब हनुमा ने बताया है कि उनके नाम की सही स्पेलिंग क्या है.
*Hanuma Vihari
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) January 13, 2021
क्या कहा था बाबुल सुप्रियो ने
बीजेपी नेता ने ट्वीट किया था इसमें उन्होंने लिखा था कि 7 रन बनाने के लिए हनुमा बिहारी ने 109 गेंदें खेली हैं. हनुमा बिहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है. बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है.