Corona की भेंट चढ़ी ये बड़ी सीरीज, इन दोनों टीमों के बीच होना था मुकाबला
Aus vs NZ: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस महीने 3 वनडे मैच और एक टी20 मैच खेला जाना था, मगर कोरोना महामारी के कारण सीरीज को स्थगित करना पड़ा.
Aus vs NZ: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली चैपल हेडली सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. दोनों के बीच इस महीने 3 वनडे मैच और एक टी20 मैच खेला जाना था, मगर कोरोना महामारी के कारण सीरीज को स्थगित करना पड़ा. सीरीज स्थगित होने से ये भी साफ हो गया कि गर्मी के इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी.
दरअसल कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है और इस वजह से न्यूजीलैंड सरकार ने 10 दिन का अनिवार्य क्वारनटीन नियम लागू किया है. जिस वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड इसकी गारंटी नहीं दे सका कि ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलकर लौटने के बाद न्यूजीलैंड टीम को देश में वापस आने की अनुमति दी जाएगी.
यह सीरीज न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रॉस टेलर की आखिरी सीरीज होनी थी. इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया को 17 से 20 मार्च के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाना है, मगर अब यह देखा जाना बाकी है कि क्या यह सीरीज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो पाएगी या नहीं. अगर मौजूदा प्रतिबंध बने रहते हैं तो इसका मतलब है कि 4 दिवसीय दौरे के लिए टीम को 10 दिन क्वारनटीन रहना होगा.
न्यूजीलैंड टीम को 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया रवाना होना था, जहां उसे 30 जनवरी, 2 फरवरी और 5 फरवरी को वनडे मैच और 8 फरवरी को टी20 मैच खेलना था, मगर टीम ने अपनी वापसी के लिए क्वारनटीन के लिए स्थान आरक्षित नहीं किया था, क्योंकि उसे उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया से लौटने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों को ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले जनवरी के हाफ तक ही ऐसा करना अनिवार्य था, लेकिन अब ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बाद उसे बढ़ाकर फरवरी के आखिर तक कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बोर्ड ने हर संभव शेड्यूल पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA Parl ODI: पार्ल वनडे के लिए ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन दो स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह