ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अपनी टीम के गेंदबाज पैट कमिंस को दुनिया का बेस्ट गेंदबाज बताया है. कमिंस फिलहाल टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग्स में टॉप पर बने हुए हैं. 26 साल के कमिंस के लिए ये साल बेहतरीन रहा क्योंकि चार्ली टर्नर के बाद वो दूसरे ऐसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए जिन्होंने सबसे तेज 100 विकेट अपने नाम किए हैं.
पेन ने कहा कि वो दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है. एक सीरीज, एक टेस्ट या दो टेस्ट नहीं. उन्होंने हर गेम में अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाया है. पेन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि वो अनुभव के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं. मुझे लगता है कि लोग ये नहीं देख रहे हैं कि वो हर गेंद अपनी 140 किलोमीटर की रफ्तार से ज्यादा तेज फेंक रहे हैं.
कमिंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रिकॉर्ड 6 विकेट हॉल अपने नाम किया था और ऑस्ट्रेलिया को 296 रनों से जीत दिलाई थी. वहीं हाल ही में कमिंस का आईपीएल में भी जलवा रहा.
कमिंस इस साल आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए. उन्हें केकेआर ने 15.5 करोड़ रूपये में अपना बनाया वहीं आईपीएल इतिहास में वो सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी अब बन गए हैं.
AUS vs NZ: कप्तान टिम पेन ने कहा, पैट कमिंस हैं दुनिया के बेस्ट गेंदबाज
ABP News Bureau
Updated at:
25 Dec 2019 04:44 PM (IST)
पेन ने कहा कि वो दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है. एक सीरीज, एक टेस्ट या दो टेस्ट नहीं. उन्होंने हर गेम में अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -