Steve Smith Australia vs New Zealand 3rd ODI: स्टीव स्मिथ विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं. स्मिथ का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अंपायर को एक गलती समझाने के लिए छक्का जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान यह दिलचस्प वाकया हुआ.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए स्टीव स्मिथ नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान 38वें ओवर में जेम्स नीशम गेंदबाजी के लिए आए. उनके ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स कैरी ने एक रन दिया, इसके बाद स्मिथ स्ट्राइक पर पहुंचे. स्मिथ ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. उन्होंने छक्का जड़ते ही फ्री हिट का इशारा किया. यह देख सभी हैरान रह गए कि अंपायर ने तो नो बॉल दी ही नहीं.
दरअसल स्मिथ ने छक्का जड़ने के बाद अंपायर को बताया कि तीस यार्ड के घेरे के बाहर तय संख्या से ज्यादा फील्डर मौजूद हैं. इसलिए यह नो बॉल होगी. उन्होंने गेंद आने से पहले ही फील्डर गिन लिए थे और इसका फायदा उठा लिया. हालांकि स्मिथ को फ्री हिट का फायदा नहीं हुआ. क्यों कि नीशम ने बाउंसर फेंकी और इस पर रन नहीं मिला.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल हुए फिट