एक्सप्लोरर
Advertisement
AUS vs NZ: स्टीव स्मिथ ने केन विलियमसन को बताया 'क्वालिटी बल्लेबाज', कहा, 'वो मेरी तरह खेलते हैं'
स्टीव स्मिथ ने केन विलियमसन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अंदाज ठीक मेरी तरह हैं और वो एक क्वालिटी बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की तारीफ की है और उन्हें एक क्वालिटी खिलाड़ी बताया है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज गुरूवार से शुरू हो रही है. इस दौरान पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा तो वहीं इसके बाद मेलबर्न और फिर सिडनी में मैच खेला जाएगा. स्मिथ ने विलियमसन के खेलने के तरीके और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की.
स्मिथ ने कहा कि विलियमसन गेंद को बेहतरीन तरीके से देखते हैं और उनके पास काफी समय भी होता है. स्मिथ ने आगे कहा कि विलियमसन के पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए काफी समय होता है. वो एक क्वालिटी प्लेयर हैं और मुझे आशा है कि हम इस सीरीज में उन्हें शांत रखेंगे.
स्मिथ ने ये भी कहा कि उनके और मेरे बैट पकड़ने का अंदाज एक जैसा ही है. उनका पकड़े का अंदाज थोड़ा क्लोज ग्रीप है. मुझे ये टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा पसंद है. वो गेंद को थोड़ा ज्यादा लेट खेलते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा लेट.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले डे नाइट टेस्ट 2 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिला डे नाइट टेस्ट खेल चुका है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion