ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की तारीफ की है और उन्हें एक क्वालिटी खिलाड़ी बताया है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज गुरूवार से शुरू हो रही है. इस दौरान पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा तो वहीं इसके बाद मेलबर्न और फिर सिडनी में मैच खेला जाएगा. स्मिथ ने विलियमसन के खेलने के तरीके और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की.

स्मिथ ने कहा कि विलियमसन गेंद को बेहतरीन तरीके से देखते हैं और उनके पास काफी समय भी होता है. स्मिथ ने आगे कहा कि विलियमसन के पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए काफी समय होता है. वो एक क्वालिटी प्लेयर हैं और मुझे आशा है कि हम इस सीरीज में उन्हें शांत रखेंगे.

स्मिथ ने ये भी कहा कि उनके और मेरे बैट पकड़ने का अंदाज एक जैसा ही है. उनका पकड़े का अंदाज थोड़ा क्लोज ग्रीप है. मुझे ये टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा पसंद है. वो गेंद को थोड़ा ज्यादा लेट खेलते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा लेट.

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले डे नाइट टेस्ट 2 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिला डे नाइट टेस्ट खेल चुका है.