ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट में अंपायर अलीम दार सबसे ज्यादा टेस्ट में अपायरिंग करने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. फिलहाल ये रिकॉर्ड स्टीव बकनर के नाम है. 51 साल के अलीम दार ने पाकिस्तान में कुछ सालों तक क्रिकेट खेलने के बाद अंपायरिंग चुनी थी. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था. अलीम दार पहले टेस्ट में 129वें टेस्ट में अंपायरिंग करेंगे. इस दौरान फील्ड अंपायर होंगे. उन्होंने अपना डेब्यू साल 2003 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में किया था.
साल 2000 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वाले दार ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरूआत की थी जहां उनके नाम अब 207 वनडे हैं तो वहीं अगर वो 2 और वनडे मैचों में अंपारिंग कर लेते हैं तो वो 209 मैचों में खड़े होने वाले अंपायर हो जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन के नाम है. दार 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं.
आईसीसी के स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि, ये एक ऐसा सफर था जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरे लिए ये एक बेहद अहम पल होगा जब मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच के बीच अंपायरिंग करने उतरूंगा.
उन्होंने आगे कहा कि स्टीव बकनर मेरे आइडल थे और अब मैं उनका रिकॉर्ड ही तोड़ने जा रहा हूं. पिछले 20 सालों में मैंने काफी कुछ देखा जिसमें ब्रायन का रिकॉर्ड 400 रन और दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के बीच 434 रनों वाला मैच जो साल 2006 में हुआ था.
AUS vs NZ: टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने वाले स्टीव बकनर के रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं अलीम दार
ABP News Bureau
Updated at:
11 Dec 2019 04:51 PM (IST)
साल 2000 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वाले दार ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरूआत की थी जहां उनके नाम अब 207 वनडे हैं तो वहीं अगर वो 2 और वनडे मैचों में अंपारिंग कर लेते हैं तो वो 209 मैचों में खड़े होने वाले अंपायर हो जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -