AUS vs PAK 2nd T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. दूसरा टी20 मैच 16 नवंबर को खेला गया. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. पहला टी20 मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच में भी जीत हासिल करने में सफल रहा. इसके साथ ही वह यह सीरीज भी जीतने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की यह टी20 सीरीज 2-0 से जीत ली है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया है. अब आखिरी टी20 मैच 18 नवंबर को खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया ने की आक्रामक शुरुआत, लेकिन बीच में लड़खड़ा गई पारी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और सिर्फ 19 गेंदों में 52 रन जोड़े. शॉर्ट ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें कई शानदार चौके और छक्के शामिल थे.
हालांकि, हैरिस राउफ ने आते ही मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने पहले फ्रेजर-मैकगर्क को 20 रन पर आउट किया और फिर कप्तान जोश इंग्लिस को जीरो पर पवेलियन भेज दिया. अब्बास अफरीदी ने शॉर्ट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत पर ब्रेक लगा दिया.
फॉर्म में दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज
डेब्यू कर रहे सूफियान मुकीम ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए. हालांकि पाकिस्तान की फील्डिंग में कुछ गलतियां रहीं, लेकिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. आरोन हार्डी ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन तक पहुंच पाई.
पाकिस्तानी बल्लेबाज हुए फ्लॉप
145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. बाबर आजम सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. साहिबजादा फरहान 5 रन बनाकर और कप्तान मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए.
मिडिल ऑर्डर में उस्मान खान और इरफान खान ने टीम को संभालने की कोशिश की. उस्मान ने 38 गेंदों में 52 रन बनाए, लेकिन उनका विकेट गिरते ही पाकिस्तान की उम्मीदें धराशायी हो गईं. ऑस्ट्रेलियाई स्पेंसर जॉनसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए, जिसमें आखिरी ओवर में लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं. पाकिस्तान की पूरी टीम 134 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया में होने वाली है मोहम्मद शमी की वापसी? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कर सकते हैं जोरदार रिटर्न