Australia vs Pakistan 2nd Test Day 2 Report: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले पर शिकंजा कस दिया है. पहली पारी में 318 रन बनाने के बाद कंगारुओं ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के 194 रनों पर 6 विकेट गिरा दिए हैं. हालांकि, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान शान मसूद के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने एक समय एक विकेट पर 124 रन बना लिए थे, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी करते हुए मेहमान टीम की कमर तोड़ दी. 


ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन सिर्फ 68 रनों के अंतराल पर ही अपने अंतिम छह विकेट गंवा दिए. एक वक्त कंगारुओं का स्कोर सिर्फ 4 विकेट पर 250 रन हो गया था, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते कंगारुओं को 318 रनों पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी एक बार फिर फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. वहीं मिचेल मार्श ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली. मिचेल स्टार्क 09, कप्तान पैट कमिंस 13 और नाथन ल्योन 08 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज आमिर जमाल सबसे सफल रहे. आमिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया. वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा. इसके अलावा मीर हमजा और हसन अली को भी दो-दो विकेट मिले. साथ ही एक विकेट सलमान आगा ने चटकाया. 


शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पाकिस्तान की पारी 


पाकिस्तान ने दूसरे दिन ठोस शुरुआत की. ओपनर इमाम उल हक सिर्फ 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. अब्दुल्ला शफीक 109 गेंद में 5 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मसूद 76 गेंद में 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. 


इसके अलावा बाबर आजम 01, सऊद शकील 09 और आगा सलमान 05 रन बनाकर आउट हो गए. अब मोहम्मद रिजवान 34 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ आमिर जमाल 02 रन पर हैं. रिजवान एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें-


महिला क्रिकेट की वर्ल्ड इलेवन, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत किसी भी पुरुष टीम को दे सकती है मात