पाकिस्तान ने तोड़ा कंगारुओं का घमंड, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीती वनडे सीरीज; 8 विकेट से जीता तीसरा वनडे
AUS vs PAK: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. पाक टीम ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है.
Australia vs Pakistan 3rd ODI: तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है. नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा. इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज जीती है.
तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 140 रनों पर ढेर हो गई. नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी ने तीन-तीन विकेट झटके. इसके बाद पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. बैटिंग में सैम अयूब ने 42, अब्दुल्ला शफीक ने 37, बाबर आजम ने नाबाद 28 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 30 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के सभी धुरंधर रहे फेल
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज करने आए जैक फ्रेजर मैकगर्क एक बार फिल फ्लॉप रहे. उन्हें नसीम शाह ने आउट किया. वह 9 गेंद में एक चौके की मदद से सिर्फ सात रन ही बना सके.
इसके बाद तीन नंबर पर आरोन हार्डी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. हार्डी को शाहीन अफरीदी ने चलता किया. वह 13 गेंद में दो चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 36 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कंगारुओं को कप्तान जोश इंग्लिस से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया.
जोश इंग्लिस 19 गेंद में एक चौके की मदद से सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नसीम शाह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद सेट हो चुके मैथ्यू शॉर्ट को हारिस रऊफ ने पवेलियन की राह दिखाई. वह 30 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए.
टॉप ऑर्डर के पूरी तरह फ्लॉप होने के बाद आखिरी उम्मीद मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल से थी. पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ये दोनों दिग्गज भी टिक नहीं सके. स्टोइनिस 25 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए तो मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. निचले क्रम के एडम जम्पा ने 13 और स्पेंसर जॉनसन ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली. इस सीरीज में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा सका.