एक्सप्लोरर
Advertisement
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, डे-नाइट टेस्ट में सिर्फ रंग का फर्क
ऑस्ट्रेलिया कल पाकिस्तान के खिलाफ डे नाइट टेस्ट खेलेगी. इस दौरान टीम के कोच ने कहा कि इसमें सिर्फ रंग का फर्क है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना है जो डे नाइट मैच होगा. इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि वो अपने खिलाड़ियों को पिंक गेंद से खेलने के लिए वापसी करवा रहे हैं. दूसरा टेस्ट शक्रवार से खेला जाना है और यहां टीम इस सीरीज का अपना दूसरा मैच पिंक गेंद से खेलने के लिए तैयार है. इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने से डे नाइट मैच खेलना है.
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं.
लैंगर ने कहा कि, '' आपको सिर्फ अपने आप को इसमें बदलना होता है. इसमें सिर्फ एक फर्क है और वो है रंग का और बेहतरीन खिलाड़ी इस बदलाव को सबसे जल्दी अपनाते हैं. फिलहाल मैं एक स्पेशलिस्ट पिंक गेंद वाली टीम नहीं देख पा रहा हूं.''
'' टीमों को लाल, पिंक और सफेद गेंद की आदत डालनी होगी. उन्हें इस तरह के क्रिकेट जिसमें 4 दिनों वाला क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, टी20 क्रिकेट इन सभी चीजों को अपनाना होगा. और इसमें सबसे अच्छे हैं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी.
ब्रिसबेन में हुए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक इनिंग और 5 रनों से मात दे दी थी और सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion