David Warner Pakistan vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 313 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के लिए बैटिंग कर रही है. उसने खबर लिखने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए. इस दौरान डेविड 34 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. वॉर्नर को पारी के दौरान एक जीवनदान भी मिला था. लेकिन उन्हें इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ. पाकिस्तान के खिलाड़ी सईम अयूब ने वॉर्नर का कैच छोड़ दिया था.


पाकिस्तान के खिलाड़ी कैच छोड़ने की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. सईम अयूब भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. सईम पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं और उन्होंने पहले मैच में ही कैच छोड़ दिया. दरअसल पाकिस्तान के लिए 14वां ओवर जमाल कर रहे थे. वॉर्नर स्ट्राइक पर थे. जमाल के ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने गेंद को खेलना चाहा, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर फर्स्ट स्लिप में खड़े अयूब की ओर जा पहुंची. अयूब आसान कैच नहीं ले पाए. यह देख पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी निराश हुए. अयूब का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


सिडनी में मैच के दूसरे दिन बारिश शुरू हो गई. कम रौशनी की वजह से टी-ब्रेक जल्दी लिया गया था. लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई. खबर लिखने तक मैच रुका रहा. ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए. उसके लिए स्टीव स्मिथ 6 रन और मार्नस लाबुशेन 23 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले वॉर्नर 68 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उस्मान ख्वाजा 143 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 4 चौके लगाए.






यह भी पढ़ें : ICC Awards 2023: रचिन रवींद्र के साथ यशस्वी भी अवॉर्ड की दौड़ में शामिल, 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए शुरू हुई वोटिंग