ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबको साबित तो कर ही रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी सबको प्रभावित किया. एडिलेड में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले इनिंग्स में 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाए जहां पाकिस्तान पहले इनिंग्स में सिर्फ 302 रन ही बना पाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया. इस दौरान स्मिथ ने अजहर अली एक ऐसा बेहतरीन कैच लिया जिसे देख दर्शक ताली बजाने लगे.

मिचेल स्टार्क की गेंद अली के आउटसाइड एड्ज से टकराई और सीधे पहले स्लिप पर खड़े स्मिथ के हाथों में गई. स्मिथ ने इस कैच को लपक लिया जिससे सब चौंक गए. इस वीडियो को क्रिकेट.कॉम एयू पर अपलोड किया गया जहां लिखा था कि, 'बारिश आने से पहले स्लिप में खड़े स्मिथ ने लिया दमदार कैच.'



ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल जीत के करीब और आज मैच का चौथा दिन चल रहा है. इस दौरान टीम ने पाकिस्तान की आधी टीम को 200 के भीतर ही पवेलियन भेज दिया था. पाकिस्तान की तरफ से दूसरे इनिंग्स में फिलहाल मसूद ने सबसे 68 रनों की पारी खेली. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले यासिर शाह सिर्फ 13 रनों पर ही आउट हो घए. पाकिस्तान सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर चुकी है तो वहीं अगर टीम ये भी मैच जीत जाती है तो टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.