AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में पहला टेस्ट, पहले दिन गिरे 15 विकेट, 152 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका
AUS vs SA 1st Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में सिर्फ 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया और फिर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 145 रन बना लिए.
Australia vs South Africa 1st Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में सिर्फ 152 रनों पर ऑलआउट कर दिया और फिर इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 145 रन बना लिए. स्टम्प्स के समय ट्रेविस हेड 77 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ. गेंदबाजों की मददगार इस पिच पर मेहमान टीम के बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने सिर्फ 27 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान कप्तान डीन एल्गर 03, सैरेल एर्वी 10, रासी वान डर डुसेन 05 और खाया जोंडो शून्य पर पवेलियन लौटे.
अकेटे डटे रहे काइल वेरेने
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ काइल वेरेने (Kyle Verreynne) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे अकेटे डटे रहे. उन्होंने 96 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकला. वहीं कप्तान टेंबा बावुमा ने 70 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेली. बावुमा और वेरेने के अलावा मार्को यानसेन 02, केशव महाराज 02, एनरिक नॉर्टजे 00 और लुंगी नगिदी 03 रन बनाकर आउट हुए.
स्टार्क और ल्योन ने चटकाए तीन-तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को भी दो-दो सफलता मिलीं.
यह भी पढ़ें-