Watch: डु प्लेसिस-मिलर ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा शानदार कैच, वायरल हुआ वीडियो
अफ्रीका इस जीत के साथ ही सीरीज बचाने में कामयाब रही है. अगर अफ्रीका इस मैच में जीत दर्ज नहीं करती तो तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो जाती.
AUS Vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे ट्ववेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. शुक्रवार को मिली करारी हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम के लिए यह जीत बड़ी राहत बनकर आई है. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 159 रन की चुनौती रखी थी. एक वक्त ऑस्ट्रेलिया को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी, लेकिन मेहमान टीम को अंत में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में डु प्लेसिस और मिलर के एक कैच का अहम योगदान रहा. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मॉर्श ने बाउंड्री लगाने की कोशिश की. लेकिन बाउंड्री के नजदीक डु प्लेसिस ने डाइव लगाते हुए हवा में ही गेंद को मिलर की तरफ उछाल दिया और मिलर ने उस शानदार कैच में तब्दिल कर मॉर्श को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
Wowee! What a catch! #SAvAUS pic.twitter.com/3UPDKpNZuU
— Trishan Naidoo (@trishannai) February 23, 2020
इसके बाद अफ्रीका ने मैच में पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 20 रन की जरूरत थी, पर रबाडा ने 19वें ओवर में सिर्फ तीन खर्च किए. आखिरी ओवर में भी ऑस्ट्रेलिया को 17 रन की जरूरत थी, पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिर्फ चार रन ही बना पाए.
पहले मैच में अफ्रीका को 107 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ अफ्रीका ने सीरीज में शानदार तरीके से वापसी की है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा.
टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को हुआ फायदा, हार के बावजूद टीम इंडिया इसलिए नुकसान से बची