Australia vs South Africa Sydney Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यीय टीम में मैथ्यू रेनेशॉ और एश्टन एगर को शामिल किया है. एगर की टेस्ट टीम में करीब 5 साल बाद वापसी हुई है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. कंगारू टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल पॉइंट्स में शीर्ष पर कायम है. 


ग्रीन और स्टार्क का लेंगे स्थान


साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए थे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की उंगली में फ्रैक्चर हो गया. ग्रीन और स्टार्क को ठीक होने में कुछ हफ्ते का वक्त लगेगा. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैथ्यू रेनेशॉ और एश्टन एगर को शामिल किया गया है. रेनेशॉ की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा एगर करीब पांच साल के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं. 


ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट में जब मेजबान टीम दक्षिण अफीका के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा सीरीज क्लीन स्वीप करने का होगा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में मेहमानों को 6 विकेट से हराया था. जबकि मेलबर्न टेस्ट में उसने साउथ अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से शिकस्त दी. अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट जीत लेता है तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगा. 


ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, मैट रेनेशॉ, मार्कस हैरिस, जोस हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, लांस मौरिस, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ, एश्टन एगर, डेविड मिलर


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: भारत दौरे के लिए कोलंबो से रवाना हुई श्रीलंकाई टीम, देखें तस्वीरें