Australia vs West Indies 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 330 रन बना लिए. टीम के लिए मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने खतरनाक बैटिंग की. इन दोनों के बीच 199 रनों की साझेदारी हो चुकी है और दोनों शतक भी लगा चुके हैं. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और डेवोन थोमस ने एक-एक विकेट लिए.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने आए. वॉर्नर 29 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस पारी में 4 चौके लगाए. ख्वाजा ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल रहे. कप्तान स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए और वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें होल्डर ने अपना शिकार बनाया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच 280 गेंदों में 199 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला दिया. हेड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 139 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 114 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके शामिल रहे. लाबुशेन ने 235 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके लगाए. 


वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया. उन्होंने 21 ओवरों में 81 रन दिए और 2 मेडन ओवर निकाले. जेसन होल्डर ने 21 ओवरों में 42 रन दिए और एक विकेट लिया. होल्डर ने 6 मेडन ओवर निकाले. डेवोन थोमस ने 9 ओवरों में 43 रन देकर एक विकेट लिया. 


यह भी पढ़ें : Karunaratne Hospitalized: कैच पकड़ने के चक्कर में श्रीलंका के ऑलराउंडर के टूटे चार दांत, सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती