Usman Khawaja Australia vs West indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ख्वाजा ने इस कैलेंडर ईयर में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में जैसे ही ख्वाजा ने 40 रन पूरे किए वैसे ही उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. आइए जानते हैं ख्वाजा ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है.


ख्वाजा ने हासिल की ये उपलब्धि


ख्वाजा पिछले तीन सालों में एक कैलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने हैं. भले ही मार्नश लैबूशेन और स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल किया है, लेकिन ख्वाजा ने धीरे-धीरे ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इंग्लैंड के जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बाद ख्वाजा 2022 में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं. ख्वाजा ने केवल नौ टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे किए हैं और इस दौरान उनका औसत 90 से अधिक का रहा है. यह पहली बार है जब ख्वाजा ने एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे अधिक रन बनाए हैं. 


इस साल चार शतक लगा चुके हैं ख्वाजा


ख्वाजा ने साल की शुरुआत सिडनी में खेले गए एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाते हुए की थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर भी दो शतक लगाए थे. इस साल वह अब तक टेस्ट में चार शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं. एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम में अपनी जगह खो चुके ख्वाजा ने दोबारा टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. डेविड वॉर्नर पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और ऐसे में ख्वाजा की जगह टीम में और भी पक्की होती जा रही है.


यह भी पढ़ें:


PAK vs ENG: पाकिस्तान में इंग्लैंड टीम होटल के पास हुई गोलीबारी? पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार