AUS vs WI: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ब्रिस्बेन टेस्ट, चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को बनाने होंगे 156 रन, वेस्टइंडीज को 8 विकेटों की दरकार
Brisbane Test: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 156 रनों की दरकार है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ और ग्रीन क्रीज पर हैं
AUS vs WI 3rd Day Report: ब्रिस्बेन टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दरअसल, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन है. यानी, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 156 रनों की दरकार है. वहीं, वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 8 विपक्षी बल्लेबाजों को आउट करने होंगे. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं. स्टीव स्मिथ 56 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कैमरून ग्रीन ने 31 गेंदों पर 9 रन बनाए हैं.
इससे पहले उस्मान ख्वाजा 10 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. जबकि मार्नस लबुशेन 5 रन बनाकर चलते बने. अब तक अल्जारी जोसेफ और गसटिन ग्रेव्स को कामयाबी मिली है. बहरहाल, अब चौथे दिन मैच का परिणाम आना तकरीबन तय है.
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया निराश...
इससे पहले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 193 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए किर्क मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गसटिन ग्रेव्स ने 33 रनों का योगदान दिया. लेकिन बाकी कैरेबियन बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, वेस्टइंडीज की टीम महज 193 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और नाथन लॉयन को 3-3 कामयाबी मिली. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
अब तक ब्रिस्बेन टेस्ट में क्या-क्या हुआ...
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 289 रन बनाए. बहरहाल, ब्रिस्बेन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या चौथे दिन किस टीम को जीत मिलती है. ऑस्ट्रेलियाई फैंस की निगाहें स्टीव स्मिथ पर होंगी. वहीं, कैरेबियन गेंदबाज जल्द से जल्द कंगारू बल्लेबाजों को पवैलियन भेजना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें-