AUS vs WI: स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 8 रनों से हारी कंगारू टीम, ऑस्ट्रेलिया में 27 सालों बाद वेस्टइंडीज ने जीता टेस्ट
Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रनों का टारगेट था, लेकिन कंगारू टीम महज 207 रनों पर सिमट गई. स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन हार को टाल नहीं सके.
AUS vs WI Match Report: ब्रिस्बेन टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस बेहद रोमांचक टेस्ट में कैरेबियन टीम को 8 रनों से जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया के सामने 216 रनों का टारगेट था, लेकिन कंगारू टीम महज 207 रनों पर सिमट गई. स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए टेस्ट अपने नाम कर लिया. बहरहाल, वेस्टइंडीज ने तकरीबन 27 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट जीता है.
स्टीव स्मिथ की शानदार पारी, लेकिन नहीं टाल सके हार...
ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पैवलियन का रूख करते रहे. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा. स्टीव स्मिथ 146 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद लौटे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हार को टाल नहीं सके. कंगारू ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 42 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया की टीम टारगेट से 8 रन दूर रह गई.
शेमर जोसेफ के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने टेके घुटने
वेस्टइंडीज के लिए शेमर जोसेफ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शेमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ को 2 कामयाबी मिली. गसटिन ग्रेव्स ने 1 विकेट अपने नाम किया.
पहला टेस्ट में हार के बाद कैरेबियन टीम का जबरदस्त पलटवार...
इससे पहले वेस्टइंडीज ने 311 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 289 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज को 22 रनों की बढ़त मिली थी. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 193 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में कैरेबियन टीम को हराया था, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-