AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच मुंबई में खेला जाएगा मैच, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे मिल सकती है जगह
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 का यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा.
World Cup 2023 Australia vs Afghanistan: विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी होगा. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. वहीं अफगानिस्तान के पास 8 पॉइंट्स हैं. लिहाजा दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. ग्लेन मैक्सवेल ने नेट्स में काफी प्रैक्टिस की है. वे वापसी कर सकते हैं. टीम मिचेल मार्श को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. मार्श ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है. टीम ओपनिंग के लिए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड को ओपनिंग का मौका दे सकती है. स्टीव स्मिथ या मार्नस लाबुशेन को जगह मिल सकती है. एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
अफगानिस्तान की टीम अपने स्पिन अटैक पर ज्यादा ध्यान दे सकती है. राशिद खान और मुजीब उर रहमान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. टीम ओपनिंग के लिए गुरबाज और इब्राहिम को मौका मिल सकता है. टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. वहीं तीन मैचों में हार का सामना किया है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद को बरकरार रखने के लिए हर हाल में सभी मैच जीतने होंगे. वह इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
यह भी पढ़ें : BAN vs SL: एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट की अपील क्यों की? शाकिब अल हसन ने बताया कारण