नाथन लायन ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार भी 5 विकेट नहीं लिए थे. तो वहीं चौथे दिन तक इस गेंदबाज के खाते में एक भी विकेट नहीं आया था. लेकिन ये सबकुछ तब बदला जब लायन ने सोमवार को पहले सेशन में तीन और फिर इसके बाद दो और विकेट लेकर सबकुछ बदल दिया. अंत में ये हुआ कि पाकिस्तान दूसरा टेस्ट भी 48 रन और एक इनिंग्स से हार गया.

32 साल के लायन ने 5 विकेट लेकर 69 रन दिए और एडिलेड ओवल पर अपने 50 विकेट भी पूरे किए. इससे पहले लायन इसी मैदान पर क्यूरेटर का काम करते थे. उन्होंने 16वीं बार एक ही इनिंग्स में 5 विकेट लेने का कारनाम किया है तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार.



ऑस्ट्रेलिया ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.  ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम यासिर शाह के शतक के बावजूद अपनी पहली पारी में 302 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे मेजबान टीम के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

फॉलोऑन खेलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम सोमवार को मैच के चौथे दिन 239 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे पारी और 48 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में शान मसूद ने 68, असद शफीक ने 57 और मोहम्मद रिजवान ने 45 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने पांच और जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला.

मैच में रिकॉर्ड नाबाद 335 रनों की पारी खेलने वाले आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.