AUS vs NZ: Aaron Finch ने करियर के आखिरी वनडे के बाद वाइफ को कहा शुक्रिया, जानें क्या है कारण
Aaron Finch Australia: आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. फिंच ने मैच के बाद अपनी फैमली को शुक्रिया कहा.

Aaron Finch Last ODI Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में 25 रनों से जीत दर्ज की. यह कप्तान आरोन फिंच का आखिरी वनडे मैच था. वे अब इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. फिंच ने मैच के बाद अपने परिवार और साथियों का शुक्रिया अदा किया. फिंच ने अपनी वाइफ का विशेषतौर पर शुक्रिया अदा किया.
फिंच ने अपनी वाइफ और फैमली का जिक्र करते हुए कहा, मेरे पास जो कुछ भी है उसे हासिल करने के लिए मेरे परिवार ने मेरे लिए बहुत त्याग किया है. मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. मैं अपनी पत्नी और बच्चों का आभारी हूं कि वे मेरे सभी उतार-चढ़ावों में मेरे साथ रहे. मैं सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो क्लब क्रिकेट के वक्त से मेरे साथ हैं.''
कप्तान आरोन फिंच ने मैच का जिक्र करते हुए कहा, ''स्टीव और मार्नस के बीच की साझेदारी शानदार हुई, धीमी शुरुआत के बाद 260 तक पहुंचना आश्चर्यजनक है. हमारी गेंदबाजी अच्छी रही है, सभी ने योगदान दिया है. खुशी हूं. मैं अब 50 ओवरों के मैच में फील्डिंग नहीं करना चाहता हूं.''
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 2 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में 113 रनों से जीत दर्ज की. टीम ने आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 25 रनों से हराया.
A clean sweep for the Aussie men's team in Cairns with Steve Smith named Player of the Match and Player of the Series! #AUSvNZ pic.twitter.com/uS0hOpxzy4
— Cricket Australia (@CricketAus) September 11, 2022
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होंगे दीपक चाहर, गावस्कर ने बताया कारण
नसीम शाह ने पहचानने से किया मना तो Urvashi Rautela ने दी सफाई, बोलीं- 'बातें न बनाएं...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

