Australia Win over South Africa: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing day Test) जीतकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. 17 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरज़मीं पर प्रोटियाज टीम को टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है. इससे पहले साल 2005-06 में ऑस्ट्रेलिया ने बतौर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज हराई थी.
17 साल से ऑस्ट्रेलिया में बैक टू बैक सीरीज जीत रही थी दक्षिण अफ्रीका
- 2005-06 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में 0-2 से टेस्ट सीरीज में हार खाने के बाद प्रोटियाज टीम ने 2008-09 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. यह ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण अफ्रीकी टीम की पहली टेस्ट सीरीज जीत थी.
- इसके बाद 2012-13 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली. इस बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. इस तरह इस बार भी दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 1-0 से पटखनी दे दी.
- 2016-17 में प्रोटियाज टीम एक बार फिर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑ़स्ट्रेलिया में थी. इस बार भी उसने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराकर कंगारूओं की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक पूरी की.
इस बार टूट गया सिलसिला
दक्षिण अफ्रीका के पास एक मजबूत टेस्ट टीम है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को घर में मात मिल सकती है लेकिन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत लिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया में प्रोटियाज टीम का विजय रथ इस बार रूक गया.
यह भी पढ़ें...