AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, बेकार गई टकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. जबकि गेंदबाजी में एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छा प्रदर्शन किया.
![AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, बेकार गई टकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी Australia wins by 42 runs against Ireland T20 World Cup 2022 Brisbane AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, बेकार गई टकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/31/f68f06de530254d4203e803302ed6cd91667214762888344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs Ireland T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को ब्रिसबेन में खेले गए मैच में 42 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम के लिए आरोन फिंच ने अर्धशतक जड़ा. जबकि ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा ने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 2-2 विकेट लिए. लोर्कन टकर आयरलैंड के लिए अंत तक लड़े. उन्होंने 48 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम जीत नहीं सकी.
ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 18.1 ओवरों में 137 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. लेकिन टकर ने टीम के लिए अंत तक संघर्ष किया. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए. टकर की इस पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. गैरेथ डेलानी ने 10 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. पॉल स्टार्लिंग 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 19 रन देकर 2 विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल ने 2.1 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क ने 4 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. इस दौरान आरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मिचेल मार्श ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. मार्श की इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. स्टोइनिस ने 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने 25 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया. टिम डेविड 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें : Kohli Room VIDEO Leaked: विराट के रूम का वीडियो लीक होने पर होटल ने मांगी माफी, दोषी कर्मचारी को निकाला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)