World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में आज (8 अक्टूबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
पैट कमिंस की टीम में ट्रेविड हेड और मार्कस स्टोयनिस नहीं है. स्टोयनिस चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं. वहीं ट्रेविस हेड अब तक भारत नहीं पहुंच पाए हैं. पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा है, 'हम अच्छी स्थिति में हैं. हमें मैचों के बीच अच्छा गेप मिला है और हम तरोताजा होकर उतर रहे हैं.'
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'गेंदबाजी के लिए यहां अच्छी कंडीशन है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, पिच से अच्छा टर्न मिलेगा. हमारी तैयारी पूरी है. बदकिस्मती से शुभमन रिकवर नहीं हो पाए हैं. ईशान किशन उनको रिप्लेस कर रहे हैं.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.
कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?
चेपॉक में आज काली मिट्टी से बनी पिच पर मुकाबला खेला जा रहा है. यह पिच थोड़ी धीमी है. पिच पर टर्न भी मिलेगा. ऐसे में स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी. तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर कुछ ज्यादा मदद नहीं होगी. यहां बल्लेबाजों के लिए भी बहुत कुछ होगा. पिछले आठ मुकाबलों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 227 से 299 के बीच स्कोर बनाया है. यानी यहां बैट और गेंद के बीच बराबरी का संघर्ष है. मौसम की बात करें तो आज यहां हल्की बारिश की संभावना है.
खबर में अपडेशन जारी है...
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए डराने वाला आंकड़ा, चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड देख चौंक जाएंगे आप