AUSW vs ENGW: ऑस्ट्रेलियाई वीमेंस टीम ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इंग्लैंड को 89 रनों से हरा दिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वीमेंस एशेज 2023 अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में 178 रनों पर सिमट गई. इस तरह मेजबान टीम को 89 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में एश्ले गार्डेनर ने घातक गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने 66 रन देकर इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 269 रनों की दरकार थी.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर...
इंग्लैंड के लिए ओपनर इमा लंब और टैमी ब्यूमेंट ने दूसरी पारी में शानदार शुरूआत की, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज ने निराश किया. नतीजतन, इंग्लैंड की टीम 89 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर इमा लंब और टैमी ब्यूमेंट ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में डेनियल वयॉट ने सबसे ज्यादा 88 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. इसके अलावा इमा लंब, टैमी ब्यूमेंट और सोफिया डंकली ने क्रमशः 28, 22 और 16 रनों का योगदान दिया.
इस मैच में क्या-क्या हुआ?
जबकि इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, नेट सीवर ब्रंट, एमी जोंस, लॉरेन फिलर और लॉरेन बेल दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो एश्ले गार्डेनर ने 66 रन देकर इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा किम गार्थ और ताहिला मैक्ग्राथ को 1-1 कामयाबी मिली. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 473 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 463 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 257 रनों पर सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 269 रनों का लक्ष्य मिला था.
ये भी पढ़ें-
ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में क्यों हार जाती है टीम इंडिया? रवि शास्त्री ने दिया जवाब