India Women vs Australia Women Final, Edgbaston, Birmingham: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम का गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 152 रन ही बना सकी.


इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. वहीं फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला. 


विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार हुए टी20 महिला क्रिकेट फाइनल में रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.


बेथ मूनी के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के जबर्दस्त क्षेत्ररक्षण के बावजूद आठ विकेट पर 161 रन बनाये. जवाब में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंद में 65 रन बनाये, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई.


ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच विकेट 13 रन के भीतर ले लिये. स्पिनर एशले गार्डनर ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये. भारत के लिये जेमिमा रोड्रिगेज ने 33 गेंद में 33 रन बनाये जबकि शेफाली वर्मा (11) और दीप्ति शर्मा (13) दोहरे अंक में पहुंचने वाली अन्य बल्लेबाज रहीं.


इससे पहले खचाखच भरे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने खतरनाक एलिसा हीली को जल्दी पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. अंपायर ने डीआरएस पर गेंदबाज के पक्ष में फैसला दिया.


Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ खेलों में बरस रहा सोना! राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- आपने बर्मिंघम में तिरंगा फहराया


CWG 2022: महिला हॉकी टीम के ब्रॉन्ज पर गोल्ड मेडल जैसा जश्न, राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक सभी ने दी बधाई