INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 173 रनों का लक्ष्य, एलिसी पेरी ने खेली धुंआधार पारी
INDW vs AUSW: पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. दरअसल, पहले ओवर की चौथी गेंद पर एलिसा हीली के रूप में कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा.
INDW vs AUSW: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 173 रनों की दरकार है. इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एलिसी पेरी की शानदार पारी की बदौलत यह बड़ा स्कोर हासिल किया. पेरी ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेली.
बेहद खराब रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और चौथी गेंद पर ही उन्होंने एलिसा हीली के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया था. अगले ही ओवर में तालिया मैक्ग्राथ भी पवेलियन लौट चुकी थीं. केवल पांच रनों पर ही दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी संकट में दिख रही थी. हालांकि, बेथ मूनी ने 22 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का काम किया. नौवें ओवर में 69 के स्कोर पर मूनी के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट गंवाया था. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं एलिसी पेरी ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 89 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया था.
पेरी ने बनाया अपना सर्वोच्च टी20 इंटरनेशनल स्कोर
पेरी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. 2019 के बाद यह उनका टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक है. पेरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे. पेरी ने पांचवें विकेट के लिए ग्रेस हैरिस के साथ 31 गेंदों में 55 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी. हैरिस ने भी बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में 41 रन बना दिए.
यह भी पढ़ें: