INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 197 रनों का लक्ष्य, गार्डनर और हैरिस के ताबड़तोड़ अर्धशतकों से पलटा मैच
India Women vs Australia Women, 5th T20I: पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में कई झटके खाए थे, लेकिन इसके बाद एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर डाली.
India Women vs Australia Women, 5th T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में मेहमान टीम ने 196/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में कई झटके खाए थे, लेकिन इसके बाद एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा कर दिया है.
अच्छी नहीं रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ओवर में ही आठ के स्कोर पर बेथ मूनी का बड़ा विकेट गंवा दिया था. इसके बाद कप्तान तालिया मैक्ग्राथ ने पारी को संभालने की कोशिश की और 26 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, लेकिन 10वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. इस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम मैच पर हावी हो रही है, लेकिन फिर गार्डनर और हैरिस ने मैच को पलटने का काम किया.
हैरिस और गार्डनर ने खेली तूफानी पारियां
दोनों ने पहले पारी को संभाला और फिर एकाएक अपने गियर बदल लिए. हैरिस ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया. गार्डनर ने भी 27 गेंदों में अर्धशतक लगाया और भारत के खिलाफ अपना सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाया. गार्डनर ने 32 गेंदों में 66* रनों की धुंआधार पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. हैरिस ने 35 गेंदों में 64* रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे. दोनों के बीच 62 गेंदों में 129 रनों की साझेदारी हुई जो ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें विकेट की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल साझेदारी हो गई है.
यह भी पढ़ें: