Women T20 World Cup: आज खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन मारेगा बाजी?
Australia Women vs India Women: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का इस टूर्नामेंट में अभी तक जिस तरह का फॉर्म देखने को मिला है उससे उनका पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दे रहा है.
![Women T20 World Cup: आज खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन मारेगा बाजी? australia womens vs india womens head to head recrod in t20is Women T20 World Cup: आज खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन मारेगा बाजी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/310fb6ea9adc932972eda87a668bbfd51677147688203582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia Women vs India Women, Semi-Final 1: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच में खेला जाएगा. इस अहम मुकाबले को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का इस टूर्नामेंट में अभी तक जिस तरह का फॉर्म देखने को मिला है उससे उनका पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दे रहा है.
वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम के लिए अहम मुकाबले से पहले कुछ भी सही नहीं जा रहा है. टीम की अहम सदस्य पूजा वस्त्राकर बीमारी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं और अब उनकी जगह पर स्नेह राणा को टीम को साथ जोड़ा गया है. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पूरी तरह से फिट नहीं बताई जा रहीं हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना आसान काम नहीं होने वाला है.
अभी तक दोनों ही टीमों एक-दूसरे के खिलाफ रहा है यह रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 30 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जहां 22 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं भारतीय टीम सिर्फ 6 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है. इसके अलावा 1 मुकाबला जहां बराबरी पर खत्म हुआ तो 1 मैच रद्द हो गया था.
वहीं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम का 5 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 जबकि भारतीय महिला टीम ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
अभी तक 5 बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की आखिरी बार भारतीय महिला टीम से किसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ंत साल 2010 में हुई थी. उस साल वेस्टइंडीज में खेले गए इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 7 विकेट से करारी मात दी थी.
भारतीय महिला टीम ने अभी तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 3 बार ही सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है वहीं 1 बार वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुईं थी. साल 2020 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़े...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)