AUS Vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 5 रन से हराया
AUS Vs PAK: पाकिस्तान का टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहला मैच था और उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा.
AUS Vs PAK: टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान के सफर की खराब शुरुआत हुई है. अपने पहले ही चैंपियनशिप मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पारी और 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए 116 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया. टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया 360 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन है.
गाबा क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को पहली पारी में 240 रनों पर आउट करने के बाद मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 580 रन बनाए. पाकिस्तान की दूसरी पारी बाबर आजम (104) के शतक के बावजूद 335 रनों पर सिमट गई.
चौथे दिन खत्म हुआ मैच
मैच के अंतिम दिन पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 64 रनों से आगे खेलते हुए बाबर के करियर के दूसरे शतक और मोहम्मद रिजवान (95) तथा यासिर शाह (42) की साहसिक पारियों के बावजूद 335 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम 84.2 ओवरों में ऑल आउट हो गई. बाबर ने 255 गेंदों का 173 गेंदों का सामना कर 13 चौके लगाए. रिजवान ने 145 गेंदों की पारी में 10 चौकों का सामना किया जबकि शाह ने 55 गेंदों पर छह चौके लगाए.
आस्ट्रेलिया की ओर से जोस हाजलेवुड ने चार विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क को तीन सफलता मिली. आस्ट्रेलिया के लिए 185 रनों की शानदार पारी खेलने वाले मार्कस लाबुशाने को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
रन मशीन विराट कोहली ने नाम किया ये रिकॉर्ड, की इस दिग्गज बल्लेबाज की बराबरी