Most Consecutive Win In ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया 5 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 44.4 ओवर में 270 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में इंग्लैंड 40.2 ओवर में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 68 रनों से बड़ी जीत मिली. वहीं, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर लगातार 14 वनडे मैचों में जीत दर्ज की.
इन टीमों ने जीते हैं लगातार सबसे ज्यादा वनडे
पिछले तकरीबन 1 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14 वनडे जीते. वहीं, लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में लगातार 21 वनडे मैचों में दीत हासिल की थी. वहीं, इस फेहरिस्त में श्रीलंका तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका ने 2023 में लगातार 13 वनडे जीते. इसके बाद साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है. साउथ अफ्रीकी टीम ने 2005 में लगातार 12 वनडे जीते. साथ ही पाकिसतान के नाम लगातार 12 वनडे जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराया
वहीं, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 44.4 ओवर में 270 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 67 गेंदों पर 74 रन बनाए. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए बेयरडन कॉर्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा मैथ्यू पोट्स, आदिल रशीद. और जैकब बेथल को 2-2 कामयाबी मिली. ओली स्टोन ने 1 विकेट अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के 270 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 40.2 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-