ENG Vs AUS: मैक्सवेल ने लगाया 7 छक्कों वाला तूफानी शतक, रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 303 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 73 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मैक्सवेल ने कैरी के साथ मिलकर मोर्चा संभाला.
ENG Vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को तीन विकेट से मात दी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही. इंग्लैंड बेयरस्टो के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 303 रन की चुनौती रखी थी, जिसे मेहमान टीम ने 49.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 108 रन की पारी खेलने वाले मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.
303 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने तीसरे ओवर में ही कप्तान फिंच का विकेट गंवा दिया. स्टोइस भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ चार रन बनाकर चलते बने. डेविड वार्नर भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए.
16.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 73 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इस स्थिति को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय लग रही थी. लेकिन तभी कैरी और मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 213 रन की पार्टनरशिप हुई.
लेकिन शतक पूरा करने के बाद लक्ष्य के बेहद ही नजदीक आकर पहले मैक्सवेल और फिर कैरी पवैलियन लौट गए. मैक्सवेल ने 90 गेंद में 7 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए, जबकि कैरी ने 114 गेंद में 106 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी. स्टार्क ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिला दी. इंग्लैंड के लिए वोक्स और रूट ने दो-दो विकेट लिए.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन मिशेल स्टार्क ने उसे वो शुरुआत दी जिसकी मेजबान टीम को उम्मीद नहीं थी. स्टार्क ने पहले ही ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो विकेट ले इंग्लैंड को भारी दबाव में ला दिया.
उन्होंने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय (0) आउट किया और फिर अगली गेंद पर जोए रूट को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. स्टार्क हैट्रिक पर थे लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐसा नहीं होने दिया.
जॉनी बेयरस्टो (112), सैम बिलिंग्स (57) और अंत में क्रिस वोक्स (नाबाद 53) की बेहतरीन पारियों के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 302 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. आस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और जाम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए. कमिंस ने एक सफलता अर्जित की.
IPL 2020: टूर्नामेंट के पांच बेस्ट खिलाड़ी, जो इस साल मचा सकते हैं धमाल