World Cup 2019: इंग्लैंड में हो रहे वर्ल्ड कप के शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है, जबकि न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल के नजरिए से यह मुकाबला काफी अहम है.


आस्ट्रेलिया इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर रही है. वहीं न्यूजीलैंड ने मैट हेनरी और कोनिल मुनरो के स्थान पर ईश सोढ़ी और हेनरी निकोलस को टीम में जगह दी है. न्यूजीलैंड ने ये दो बदलाव पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलने के बाद किए हैं.

बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 7 में से 6 मुकाबले जीतकर टॉप पर बना हुआ है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 7 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है. अगर न्यूजीलैंड आज हार जाता है तो किसी भी हाल में उसे अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.

टीम :

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, कोनिल मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिम्मी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट.

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन.