Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिडनी टेस्ट के लिए दो बदलाव, टॉस जीतकर लिया यह फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. फिलहाल, दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है.
![Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिडनी टेस्ट के लिए दो बदलाव, टॉस जीतकर लिया यह फैसला Australia won the toss and decided to bat, Playing 11 team India Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिडनी टेस्ट के लिए दो बदलाव, टॉस जीतकर लिया यह फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/07105502/ind-vs-aus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. फिलहाल, दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. इसके अलावा, नवदीप सैनी भी अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं.
टॉस के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि रोहित शर्मा की टीम में वापसी से वे बेहद खुश हैं. साथ ही साथ नवदीप सैनी ने भी यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम इस मैच को जीतने पर ध्यान दे रही है और इसके लिए टीम को एकजुट होकर शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा. बता दें कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने में कामयाब हो जाएगी. टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में किए गए दो बदलाव
तीसरे टेस्ट मैच के लिए कड़ा विकेट तैयार किया गया है. इस पिच पर पर्याप्त घास है, जिससे पहले बल्लेबाजी करने उतर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद मिल सकती है. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी भी देखने लायक होगी. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर और विल पुकोवस्की को शामिल किया गया है. ट्रेविस हेड को तीसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप ठाकुर.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लिएन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें :-
IND Vs AUS: 42 साल बाद टीम इंडिया के पास है सिडनी में इतिहास रचने का मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)