इंदौर: पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम आज होल्कर स्टेडियम में टॉस हार गई है. इंदौर में खेले जा रहे तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार सीरीज़ में टॉस जीती है. टीम इंडिया आज आस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.



वहीं आस्ट्रेलिया मेजबान टीम को रोकने की पूरी कोशिश करेगी. इस मैच में जीत आस्ट्रेलिया के सीरीज में वापसी के रास्ते को खुला रखेगी.



ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली दोनों हारों से सबक लेते हुए आज टीम में तीन अहम बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में एरॉन फिंच, हैंड्सकॉम्ब की टीम में खेल रहे हैं. जबकि मैथ्यू वेड और कार्टराइट को टीम से बाहर रखा गया है. 



जबकि भारतीय टीम आज बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रही है. 



इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली को भी हार का कोई मलाल नहीं है. उन्होंने टॉस हारने के बाद कहा कि टॉस जीतकर वो भी पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे लेकिन पिच क्यूरेटर से बात करने पर उन्होंने विराट से कहा कि होल्कर मैदान की ये पिच रात होने के बाद और अच्छा खेलेगी. यानि टीम इंडिया को आज दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करनी है तो ये टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है.



भारत ने चेन्नई और कोलकाता में जीत के साथ 2-0 की बढ़त बना ली है. एक और जीत सीरीज उसकी झोली में लाकर रख देगी.



रैंकिंग में बादशाह बन चुकी भारतीय टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने और इस सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाने में उसके बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का खास योगदान है.



दोनों मैचों में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को आसान लक्ष्य से वंचित रखा था. आस्ट्रेलिया को खासकर भारत के स्पिनरों को खेलने में विशेष परेशानी हो रही है. दो मैचों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं. कुलदीप ने कोलकाता में खेले गए दूसरे मैच में हैट्रिक ली थी. वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है.



कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए बल्लेबाजी में मध्यक्रम का न चल पाना परेशानी का सबब है. पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या ने टीम को बचाया तो दूसरे मैच में कोहली और अजिंक्य रहाणे के सिवाए कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका.



ऐसे में रोहित शर्मा, केदार जाधव, मनीष पांडे के बल्लों का खामोश रहना टीम की परेशानी है.



वहीं आस्ट्रेलिया के लिए भी एक तरह से बल्लेबाजों का न चल पाना सबसे बड़ी चिंता है. दोनों मैचों में उसके बल्लेबाज आसान से लक्ष्य के सामने ढेर हो गए.



पिछले मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने जरूर अर्धशतक जड़े थे, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी थे. टीम के लिए डेविड वार्नर का चलना बेहद जरुरी हो गया है.



टीमें: 



भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, 



आस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), एश्टन अगर, एरॉन फिंच, नाथन कल्टर नाइल, ग्लैन मैक्सवेल, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एरॉन फिंच.