ENG Vs AUS: साउथहैम्टन में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में ऑस्ट्रेलिया मेजबान इंग्लैंड को 5 विकेट से हराने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में अपना सम्मान बचाए रखा. इंग्लैंड की टीम ने पहले दो ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था.


इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 146 रन की चुनौती रखी थी. ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिशेल मार्श की 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत 146 रन के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मार्श को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.


146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. स्टार ओपनर डेविड वार्नर के बिना ही मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक वक्त पर 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन था. लेकिन फिर 17 रन के अंदर ही टीम ने तीन अहम विकेट गंवा दिए और स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 87 रन हो गया. लेकिन अंत में मार्श ने 39 रन की नाबाद और ऐगर की 16 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.


इंग्लैंड की टीम तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में अपने रेगुलर कप्तान इयॉन मोर्गन और सीरीज जीत के हीरो रहे स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर के बिना ही मैदान पर उतरी थी. मोर्गन दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी में चोटिल हो गए थे, जबकि बटलर ने परिवार के साथ वक्त बीताने के लिए इस मैच में हिस्सा नहीं लिया. मोर्गन की जगह पर मोईन अली ने पहली बार इंग्लैंड की टीम की कमान संभाली.


इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने दूसरे ओवर में चार रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. हालांकि दूसरे विकेट के लिए बेयरस्टो और मलान में 49 रन की साझेदारी हुई. इंग्लैंड ने बेयरस्टो की 55, डेनली की 29, मोईन अली की 23 और मलान की 21 रन की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए.


ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 34 रन खर्च करके दो विकेट लिए. चार साल बाद ट्वेंटी-ट्वेंटी में वापसी कर रहे हेजलवुड, स्टार्क, ऐगर और रिचर्डसन को एक-एक विकेट मिला.


क्रिकेट पर फिर से पड़ी कोरोना वायरस की मार, स्टार बल्लेबाज और कोच कोविड पॉजिटिव मिले