Australia World Cup 2019 Squad: वॉर्नर-स्मिथ की वापसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान
World Cup 2019: 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरु होने जा रहे क्रिकेट विश्वकप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है.
30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरु होने जा रहे क्रिकेट विश्वकप के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को और अधिक मजूबत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समिति ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी करवा दी है.
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने युवा बल्लेबाज़ पीटर हैंड्सकॉम्ब और तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड को टीम से बाहर रखने का फैसला किया है. बड़ी खबर ये है कि पीटर डैंड्सकॉम्ब के शानदार फॉर्म में होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने उन्हें विश्वकप जाने वाली टीम में शामिल नहीं किया है. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पिछले 13 मुकाबलों में 43 के लाजवाब औसत से रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में अपना पहला शतक भी जमाया था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार 98 का रहा. लेकिन टीम में जगह बनाने के लिए ये सब काफी नहीं रहा.
कैसे हुई स्मिथ और वॉर्नर की वापसी: पिछले साल मार्च के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से एक साल से टीम से बाहर रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का बान 28 मार्च को खत्म हुआ और इसके बाद उनके आईपीएल प्रदर्शन को आधार मानकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड इन दोनों दिग्गज़ों को टीम में शामिल कर लिया.
आईपीएल में प्रदर्शन: सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल रहे डेविड वॉर्नर इस सीज़न अब तक शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं. उन्होंने अब तक 7 पारियों में 400 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के लिए खेल रहे स्टीव स्मिथ ने अब तक 6 पारियों में 186 रन बनाकर अपनी फिटनेस और फॉर्म का नमूना पेश कर दिया है.
ये है ऑस्ट्रेलियाई टीम; ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम- एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
Here's the Aussie squad out to defend their World Cup title! More HERE: https://t.co/hDu02GtIWF #CWC19 pic.twitter.com/iRzjLWNGeZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 15, 2019